मैं निम्नलिखित सूचनाएं सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के अंतर्गत जनवरी 2022 से मई 2025 की अवधि के लिए प्राप्त करना चाहती हूँ:
चालू निर्माण एवं अनुरक्षण कार्य:
वर्तमान में चल रहे सभी निर्माण/अनुरक्षण कार्यों की सूची।
प्रत्येक कार्य का विवरण: कार्य का प्रकार, स्वीकृत लागत, प्रारंभ तिथि, अनुमानित पूर्णता तिथि, ठेकेदार/एजेंसी का नाम, एवं कार्य आदेश की प्रति।
निर्माण एजेंसियों द्वारा जमा विद्युत, जल एवं अन्य शुल्क:
क्या निर्माण एजेंसियां बिजली एवं पानी के बिल जमा कर रही हैं?
यदि हां, तो प्रत्येक माह के अनुसार जमा किए गए बिलों का विवरण, संबंधित एजेंसी के नाम के साथ।
कॉलेज परिसर में संचालित मेस, कैंटीन एवं दुकानें:
वर्तमान में संचालित सभी मेस, कैंटीन व दुकानों की सूची।
आवंटन की तिथि, प्रक्रिया (निविदा/प्रत्यक्ष आवंटन आदि), अनुबंध/समझौते की प्रति।
प्रत्येक माह का किराया, बिजली, पानी व अन्य बिल का विवरण, स्थापना तिथि से अब तक।
कार्य निगरानी हेतु जिम्मेदार अधिकारियों का विवरण
प्रत्येक निर्माण कार्य, कैंटीन, दुकान, मेस की निगरानी हेतु नियुक्त अधिकारियों के नाम, पदनाम। ड्यूटी आवंटन से संबंधित आदेश/दस्तावेज की प्रति।